कौन हैं Shama Mohamed? जिसने Rohit Sharma को कहा ‘मोटा’, विवादों से रहा पुराना नाता

Shama Mohamed on Rohit Sharma टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाने वालीं कांग्रेस प्रवक्ता शाह मोहम्मद की काफी आलोचना हो रही है। पेशे से डेंटिस्ट शाह मोहम्मद का विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्होंने साल 2019 में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। वहीं अब रोहित पर टिप्पणी कर उन्हें नए विवाद को जन्म दे दिया है।

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस और कप्तानी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं। वहीं, उनकी कप्तानी भी बेअसर रही है।

error: Content is protected !!